नहर में छोड़ा गया पानी, हुई पूजा, भारी मात्रा में पानी उपलब्ध होने से किसान खुश

    Loading

    शिरपुर: पूर्व मंत्री और विधायक अमरीश पटेल, विधायक कांशीराम पवारा, प्रियदर्शिनी सहकारी सूत मिल अध्यक्ष भूपेशभाई पटेल के अथक प्रयास से आनेर बांध (Aner Dam) की नहर (Canal) संख्या 10 और 12 में बांध से जल छोड़ा गया है। इस दौरान कई व्यक्तियों ने जल पूजन (Worship) किया। भारी मात्रा में पानी उपलब्ध होने से किसानों (Farmers) में खुशी का माहौल है, किसान और ग्रामीण पटेल परिवार का धन्यवाद प्रकट कर रहे हैं।  

    इस दौरान विधायक पावरा ने कहा कि पटेल परिवार के योगदान से तालुका में किसानों के लाभ के लिए भूजल स्तर को बढ़ाने और शिरपुर पैटर्न के 328 से अधिक बांधों का निर्माण करके तालुका में किसानों को राहत प्रदान करने के प्रयास किए गए हैं। 

    विधायक ने किया जल पूजन

    शुक्रवार सुबह 10 बजे मांजरोद स्थित 10 और 12 नहरों में पानी छोड़कर विधायक कांशीराम पावरा, प्रियदर्शिनी सहकारी सुतागिरानी अध्यक्ष भूपेशभाई पटेल द्वारा जल पूजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तालुका में किसानों की भलाई के लिए पटेल परिवार हमेशा कड़ी मेहनत करता है।  उनके योगदान से तालुका में कई विकास कार्य हो रहे हैं।  इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष केडी पाटील, सिंचाई विभाग उपविभागीय अधिकारी पीबी पाटील, शिरपूर कृषि उत्पन्न बाजार समिति सभापति नरेंद्र सिंह सिसोदिया, संचालक अविनाश पाटील, मांजरोद सरपंच भूलेश्वर पाटील, गोपाल पाटील, रितेश पाटील, संजय राजपूत, मोतीलाल पाटील, स्वप्निल पाटील आदि मौजूद रहे।