
जलगांव. सोमवार की सुबह एक युवक द्वारा अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना जलगांव तहसील के नांद्रा बुद्रुक कस्बे में उजागर होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर तहसील पुलिस ने पहुंच कर घटना का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जलगांव तहसील क्षेत्र में नांद्रा बुद्रुक ग्राम में मृतक योगेश रमेश तायडे (35) माता-पिता के साथ ज़िंदगी बसर कर रहा था. तायड़े बेरोजगार था.
हल्दी कार्यक्रम में गए थे माता-पिता
छोटे मोटे काम कर जीवनयापन कर रहा था. इसी बीच उसे शराब खोरी की आदत लग गई. घटना के दिन पड़ोस में विवाह समारोह आयोजित था. हल्दी के कार्यक्रम में माता-पिता शामिल होने गए थे. योगेश घर में अकेला था. उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों को शव लटका दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने आत्महत्या की जानकारी तहसील पुलिस को दी .मौके पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.