accident
FILE PHOTO

कोल्हापुर: कोल्हापुर में एक दोपहिया वाहन की टक्कर लगने से जिला अदालत के न्यायाधीश आर एन आबंटकर गंभीर रूप से घायल हो गए । एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जब यह हादसा हुआ, उस समय न्यायाधीश आबंटकर (54) शिरोल में यादराव-जम्भोली सड़क पर शाम को सैर कर रहे थे।

शाहपुर पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक अभिजीत पाटिल ने कहा, ‘‘उनके (आबंटकर के) सिर में चोटें आई हैं और वह आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में हैं। उनका बुधवार को ऑपरेशन हुआ।”

आबंटकर का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि वह वेंटिलेंटर पर हैं। पाटिल ने बताया कि हादसे में दो पहिया वाहन का चालक भी घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)