नौकरी लगाने के नाम पर 25 हजार लेते मेडिकल कॉलेज का ड्राइवर गिरफ्तार

Loading

कोल्हापुर. कोल्हापुर के राजर्षी शाहू महाराज सरकारी मेडिकल कॉलेज के एक ड्राइवर को दो युवकों के पास पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने और उसके 25 हजार की रकम टोकन के तौर पर स्वीकार करते हुए एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस आरोपी का नाम राहुल बट्टेवार (34) है.

ज्ञात हो कि कोल्हापुर शहर के दो सगे भाइयों को चालक राहुल ने जिला अस्पताल में कोरोना कक्ष में वॉर्ड बॉय की नौकरी दिलाने और कुछ दिनों के बाद इसी नौकरी में स्थाई करने का झांसा देते हुए पांच लाख रुपए की मांग की. 

एसीबी ने की कार्रवाई

इन पांच लाख रुपयों में से  25 हजार रुपये की रकम आज टोकन के तौर पर लेते हुए राहुल एसीबी के जाल में फंसा. एन्टी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने राहुल को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. इस कार्रवाई में एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक आदिनाथ बुधवंत, पुलिस निरीक्षक जिंतेंद्र पाटिल, सहायक फौजदार शामसुंदर बुचडे, पुलिस नाईक संदीप पडवल, पुलिस कांस्टेबल मयूर देसाई व रुपेश माने शामिल थे.