कोल्हापुर के अंबाबाई मंदिर में नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर

    Loading

    कोल्हापुर. 7 अक्टूबर को नवरात्रि (Navratri ) पर्व की शुरुआत होने वाली है। करवीर वासिनी अंबाबाई मंदिर (Ambabai Temple) में शारदीय नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। देवी अंबाबाई को रोजाना पहनाए जाने वाले गहनों (Jewelry)और नवरात्रि काल मे पहनाए जाने वाले  विशेष गहनों को सफाई की गई है। यह जानकारी देवी अंबाबाई के खजाने के मानकरी महेश खांडेकर (Mahesh Khandekar) ने एक बातचीत के दौरान दी।

    देवी की पूजा में इस्तेमाल में लाए जाने वाले, पालखी, आरती और पूजा का सामान जैसे चांदी के गहनों की भी साफ-सफाई की गई है। कवडी माला, सोने का चंद्रहार, मोहन माला,  ठुशी, म्हालुंग फल, नथ, मोरपंछी, कुंडल आदि गहने की भी साफ किए गए हैं।

    खांडेकर ने बताया कि नवरात्रि पर्व में बांधी जानेवाली विशेष पूजा के लिए उपयोग में लाए जाने वाले गहनों में जडावा किरीट, जडावा कुंडल, चिंचपेटी, लप्पा, सातपदरी कंठा, बाजूबंद, मोतियों की माला, पत्ता , देवी का  मंगलसूत्र को भी साफ कर दिया है ।