
कोल्हापुर. मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद युवराज संभाजीराजे छत्रपति के नेतृत्व में कोल्हापुर में राजर्षि शाहू महाराज समाधि स्थल पर मराठा क्रांति मूक आंदोलन की भरे बारिश (Rain) में शुरुआत हुई। डॉ. प्रकाश आंबेडकर समेत सांसद संजय मंडलिक, संभाजीराजे की पत्नी संयोगिताराजे, भाई पूर्व विधायक मालोजीराजे छत्रपति, स्थानीय विधायक और कोविड के इलाज के चलते शिवसेना सांसद धैर्यशील माने के साथ मराठा एवं मुस्लिम समाज और अन्य लोग शामिल हुए।
सुबह 9 बजे इस आंदोलन की शुरुआत हुई, आंदोलनकारियों ने जिले के सभी दलों के विधायक, सांसद एवं राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों को इस आंदोलन में आमंत्रित किया है। जहां सिर्फ मराठा आरक्षण के बारे में अपना मत व्यक्त करने का मौका इन राजनैतिक नेताओं को ही दिया गया है। इस आंदोलन के बाद महाराष्ट्र के अन्य जिलों जैसे नाशिक, औरंगाबाद, अमरावती और कोकण के कुछ इलाको में इस पहले चरण का आंदोलन किया जानेवाला है।