corona
File Photo

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 1,201 नए मामले सामने आए है और 8  लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,52,166 हुई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,41, 375 हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।  

    स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में कहा गया कि, अब तक संक्रमण के कुल 66,52,166 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 1,41,375 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 953 लोग कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं। बता दें कि राज्य में अभी कोविड के 7,350 मरीज उपचाराधीन हैं। 

    उल्लेखनीय है कि, आज राज्य में वायरस के नए वेरियंट ओमीक्रोन का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। इससे पहले, मंगलवार को महाराष्ट्र में ओमीक्रोन से संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद वायरस के इस स्वरूप से संक्रमण के मामले बढ़कर 65 हो गए है। 

    मुंबई में कोविड-19 के 490 नए मामले

     मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 490 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,68,148 हो गई। वहीं, अब तक 16,366 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 45,014 नमूनों की जांच हुई, जिसके बाद कुल बाद कुल जांच की संख्या बढ़कर 1,32,91,717 हो गई। शहर में अब 2,419 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 7,46,784 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।