In Arunachal Pradesh, the number of corona infected increased to 32,692, 209 new cases were reported in the last 24 hours
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 997 नये मामले सामने आये जबकि 28 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,21,420 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,40,475 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    बुधवार को, राज्य में कोविड-19 के 1,094 नये मामले सामने आये थे और 17 मरीजों की मौत हो गई थी। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 1,016 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 64,64,948 हो गई। इसके अनुसार राज्य में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 12,352 है।

    महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर अब 97.64 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। विभाग ने कहा कि 1,08,086 और जांच की गई जिससे महाराष्ट्र में अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 6,36,30,632 हो गई।

    मुंबई जिले में राज्य में कोविड-19 के सबसे अधिक 276 नये मामले सामने आये और जबकि पुणे जिले में 85 मामले सामने आए। मुंबई में 12 मरीजों की मौत हुई जबकि पुणे में आठ मरीजों की मौत हुई। (एजेंसी)