File Photo
File Photo

Loading

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने बुधवार को राज्य में पुलिसकर्मियों पर बढ़ते हमलों पर चिंता जतायी और कहा कि इसका उनके मनोबल असर पड़ सकता है। । पवार ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए दावा किया कि पिछले तीन महीने में ऐसी 30 से ज्यादा घटनाएं हुई हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता पवार ने कहा कि सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसे उपद्रवी हिम्मत न जुटा पाएं। उन्होंने ऐसे मामलों में तेजी से आरोप पत्र दायर किए जाने की भी मांग की।  उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ घटनाएं हुई हैं जहां पुलिस कर्मियों को वाहनों से कुचल दिया गया या वाहन से बांधकर घसीटा गया। (एजेंसी)