omicron-maharashtra
File Pic

    Loading

    मुंबई. जहाँ एक तरफ देश में कोरोना (Corona) का तांडव बदस्तूर जारी है। वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जी हाँ, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,286 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 36 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या तीन लाख के करीब हो चली है। वहीं बीते 24 घंटों में राज्य में ओमिक्रॉन के 84 नए मरीज मिले हैं। 

    अगर बात स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों कि हो तो बीते 24 घंटों में राज्य में 20,286 नए मामले और 36 मरीजों की मौत के चलते संक्रमितों का आंकड़ा अब 75,35,511 पर पहुंच गया है। वहीं मरने वालों की संख्या 1,42,151 हो गई है। इसके अलावा 21,941 लोग कोरोना मुक्त होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर अब 70,89,936 हो चली है।

    पता हो कि बीते सोमवार को NCPप्रमुख शरद पवार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कोविड टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। 

    बात अगर देश कि तो यहाँ बीते सोमवार रात 11:30 बजे तक कोरोना संक्रमण के 2,52,774 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान 607 मौतें भी हुईं। फिलहाल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,97,96,125 हो गई। गौरतलब है कि तीसरी लहर का मुख्य कारण कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट को माना जा रहा है।