MAHARASHTRA BOARD
Representative Photo

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड (Maharashtra Education Board) ने फरवरी-मार्च 2021 की बोर्ड परीक्षा (Board Exams) के लिए कक्षा 10 और 12 के छात्रों (Students) से वसूली गई फीस (Fees) को आंशिक तौर पर लौटाने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू कर दी। कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी, इसलिए महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आंशिक रूप से परीक्षा शुल्क वापस कर रहा है।

    बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि शुल्क वापस पाने के लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ समय से शुल्क वापसी की मांग की जा रही थी और बोर्ड ने अब यह प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

    दरअसल पहले महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना से बने हालातों के मद्देनज़र 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना से लगातार बिगड़े हालातों को देखते हुए परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। (एजेंसी)