महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पुलिस से कहा- काफिले के लिये किसी विशेष बंदोबस्त की जरूरत नहीं

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को पुलिस से कहा कि वह मुंबई और राज्य में अन्य स्थानों पर उनके काफिले के लिए कोई विशेष बंदोबस्त न करे। शिंदे ने राज्य के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ और मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फंसालकर से चर्चा के बाद यह निर्देश दिए। 

    मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, शिंदे ने निर्देश दिया कि उनके काफिले के लिये कोई विशेष बंदोबस्त नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आम आदमी को मुश्किलें पेश आती हैं और देर होती है। 

    शिंदे ने कहा, “यह आम आदमी की सरकार है ऐसे में उसे वीआईपी की जगह प्राथमिकता मिलनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि विशेष इंतजाम के कारण यातायात जाम होता है जिससे आम आदमी की दिनचर्या प्रभावित होती है और पुलिस बल पर बोझ पड़ता है।