cinema hall
(Photo Credits: File Photo)

    Loading

    मुंबई.  दोपहर की एक बड़ी खबर के अनुसार महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब कोरोना मापदंडों के तहत सिनेमाघर (Cinema Hall, Multiplex) , मल्टीप्लेक्स आगामी 22 अक्टूबर से फिर से खुलने वाले हैं। जी हाँ अब कोरोना वायरस कहर और लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से बंद पड़े सिनेमाघर, थियेटर और मल्टीप्लेक्स आदि 22 अक्टूबर से खुल रहे हैं। 

    शुरू हो रहे हैं स्कूल भी 

    गौरतलब है कि इसके पहले कोरोना महामारी की वजह से बंद हुए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। राज्यभर में स्कूल अब 4 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने स्कूल शुरू करने की अनुमति दे दी है। स्कूलों को कोरोना नियमों का पालन करते हुए शुरू किया जाएगा। खबर के मुताबिक, 5वीं कक्षा से शुरू स्कूल शुरू होगी।

    बता दें कि, सात जुलाई से आठवीं से बारहवीं कक्षा के उन क्षेत्रों में शुरू करने की मंजूरी दी गई थी जहां कोरोना का प्रभाव कम है। जिसके अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में आठवीं से बारहवीं कक्षा शुरू की गई थी।