CM Shinde and Uddhav Thakre
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली/मुंबई.  महाराष्ट्र (Maharashtra) के सियासी दंगल के ख़त्म होने के बाद अब यहां विधानसभा का विशेष सत्र आगामी रविवार से शुरू होगा।  वहीं काल यानी शनिवार 2 जुलाई को अध्यक्ष पद का नॉमिनेशन भरा जाएगा।  इसके बाद फिर रविवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।  जबकि फ्लोर टेस्ट (Floor Test) आगामी सोमवार को होगा।  यानी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अब सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा। 

    बता दें कि इससे पहले उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने शुक्रवार को कहा कि वह महाराष्ट्र(Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उन 15 बागी विधायकों को विधानसभा से निलंबित किए जाने का अनुरोध करने वाली शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु (Sunil Prabhu) की याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई करेगा, जिनके खिलाफ अयोग्यता याचिकाएं लंबित हैं।

    पता हो कि, सुप्रीम कोर्ट ने बीते 29 जून को महाराष्ट्र के राज्यपाल के उस निर्देश पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया था, जिसमें पूर्व CM उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली MVA सरकार को बीते गुरूवार को बहुमत साबित करने के लिये विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने का भी निर्देश दिया गया था।