Corona
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) की स्पीड अब कम होती दिख रही है। हालाँकि मौतों का सिलसिला अभी भी बदस्तूर जारी है। बीते 24 घंटों में  राज्य में कोरोना के 7,142 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले आए मामलों से 1035 कम हैं। वहीं कोरोना से अब तक 92 लोगों की मौत हुई है। जिनमें से सबसे ज्यादा 35 मौतें अकेले पुणे में हुई हैं।

    महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 78,23,385 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,43,247 हुई है। वहीं राज्य में बीते 24 घंटों में कुल 20,222 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जिससे इस भयंकर महामारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा 75,93,291 पर पहुंच गया। फिलहाल राज्य में 82,893 एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 97.06%और डेथ रेट 1.83% दर्ज किया गया है।

    ऐसा भी लग रहा है मानों महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन रुक सा गया है। राज्य में बीते आठ दिनों में नए वैरिएंट का एक भी नया केस दर्ज नहीं हुआ है। आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक कुल 3,334 मरीज ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें से 2189 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में अब तक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 7,452 सैंपल भेजे गए हैं, इसमें से 7,014 सैंपल के परिणाम अब तक आ चुके हैं, जबकि 438 सैंपल की रिपोर्ट अभी भी आनी बाकी है।