
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में हाल में ब्रिटेन (Britain) से लौटे 16 व्यक्तियों और ऐसे यात्रियों के परिवार के दो सदस्यों में संक्रमण (Corona) की पुष्टि हुई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, ‘‘उनके नमूने राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) पुणे भेज दिए गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वे ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए प्रकार से तो संक्रमित नहीं हैं।”
ब्रिटेन (Britain) में सामने आया कोरोना वायरस (Corona Strain) का यह नया प्रकार कथित तौर पर तेजी से फैल रहा है और इसे अत्यधिक संक्रामक बताया जा रहा है। ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है और इस सप्ताह की शुरुआत में ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। ब्रिटेन से लौटे 1,222 यात्रियों की जांच की गई है जिनमें से 16 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।