69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    मुंबई. जहाँ एक तरफ देश (India) में कोरोना (Corona) की रफ़्तार मद्धम सी है।वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra)में अब ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों में गिरावट के बाद फिर से भारी बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते शनिवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा बुलेटिन के मुताबिक बीते राज्य में एक दिन में 200 से अधिक लोग में ओमिक्रॉन से भी संक्रमित हुए हैं। 

    इधर डेल्टा वैरिएंट के 4,359 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले आए मामलों से फिलहाल 1096 कम है। राज्य में 23 और लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 12 हजार से अधिक लोग इस महामारी से अब तक उबरे हैं।

    फिलहाल 50 हजार से अधिक एक्टिव केस

    वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब संक्रमितों की संख्या 78,39,447 और मृतकों की संख्या 1,43,387 हो गई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि 12,986 लोगों ने इस खतरनाक वायरस को मात दी है, जिससे कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 76,39,854 पर पहुंच गया। फिलहाल राज्य में 52,238 एक्टिव मरीज ही हैं।

    ओमिक्रॉन के फिर 237 नए मामले

    महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 237 लोगों में ओमिक्रॉन वायरस की भी पुष्टि हुई है। जो कि बीते शुक्रवार को मिले मामलों से 161 अधिक है। इधर नए संक्रमितों में  में से सबसे ज्यादा 226 अकेले मुंबई में दिखें हैं। जबकि 11 अकेले पुणे में मिले हैं। इस तरह महाराष्ट्र में अब तक कुल 3,768 मरीज ‘ओमिक्रॉन’ से संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 3,334 लोग अब तक इस वैरिएंट से उबरे हैं।