Corona
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ एक तरफ देश (India) में कोरोना (Corona) की रफ़्तार आने पुरे उफान पर है। वहीं महाराष्ट्र (Mharashtra) में बीते बुधवार को 18,067 नए कोरोना (Corona) के केस मिले हैं। जिनमें 113 ओमाइक्रोन मामले और वहीं 79 कि इस महामारी से मौत हुई है। इस तरह अब राज्य में कोरोना के केस बढ़कर 77,53,548 हो गया और मरने वालों की संख्या 1,42,784 हो गई है।

    गौरतलब है कि राज्य में बीते मंगलवार को 14,372 नए एक्टिव मामले और 94 लोगों की मौत हुई थी। वहीं महाराष्ट्र में अब तक कुल 3,334 ओमाइक्रोन संक्रमण दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 1,701 मरीज फिलहाल ठीक हो चुके हैं।वहीं राजधानी मुंबई में बीते बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,128 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें हुईं हैं। गौरतलब है कि, देश की आर्थिक राजधानी में बीते दो दिनों के अंतराल के बाद 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इधर BMC ने जारी अपनी एक विज्ञप्ति में कहा कि महानगर में अब तक के केस बढ़कर 10,48,521 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 16,640 पहुंच गई है।

    इसी तरह शहर में बीते 24 घंटे में 46,073 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 5,400 कम हैं। इसके साथ ही अब तक शहर में 1,53,87,006 टेस्टिंग हो चुकी है। वहीं इस दौरान 1,838 मरीज ठीक भी हुए हैं।वहीं अब ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 10,20,926 हो गई है और ठीक होने की दर 97% पहुंच गई है।

    गौरतलब है कि कोरोना के मामले घटने के साथ ही अब पाबंदियों में भी ढील भी दी जाने लगी है। इसी के तहत मुंबई में बीएमसी (BMC) ने बीते मंगलवार को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच रात के कर्फ्यू को खत्म कर दिया था। इसी के साथ रेस्टोरेंट, थिएटरों को भी 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी थी ।

     

    वहीं अब रेस्तरां और सिनेमाघरों के अलावा, मनोरंजन पार्क, स्विमिंग पूल और वाटर पार्क को भी 50% क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई है। गौरतलब है कि 2020 के बाद पहली बार जनता के लिए स्विमिंग पूल की भी अनुमति दी गई है।