Corona death
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Third wave of Corona Pandemic) कमजोर पड़ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 2,797 लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद अब संक्रमित हुए लोगों की संख्या 78,53,291 हो गई है। वहीं, 40 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,43,532 पर पहुंच गया है। यह जानकारी गुरुवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग (Health Department Of Maharashtra) ने दी।

    एक्टिव मरीजों का आंकड़ा गिरा

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 6,383 लोग कोरोना मुक्त हो गए हैं। इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 76,81,961 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा गिरकर 23,816 पर पहुंच गया है। वर्तमान में राज्य में 2,51,023 मरीज होम क्वारंटाइन और 1,146 संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 97.82% और डेथ रेट 1.82% दर्ज किया गया।

    121 लोग हुए ओमिक्रॉन मुक्त

    महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में एक हफ्ते में 1,122 लोग ओमिक्रॉन के चपेट में आए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन का एक भी नया मरीज नहीं मिला और 121 लोग नए वैरिएंट से उबरे हैं। राज्य में अब तक 4,456 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 3,455 ठीक हो चुके हैं।