omicron-maharashtra
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली/मुंबई. एक तरफ देश (India) में कोरोना (Corona) कि तीसरी लहर अब थोड़ी कमजोर होती दिख रही है। वहीँ महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी इसकी रफ़्तार में कमी आती दिख रही है। राज्य में बीते गुरुवार को कोरोना के 2,797 नये मामले सामने आए हैं। जबकि इस खतरनाक संक्रमण से 40 लोगों की मौत भी हुई है। 

    राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (State Medical and Health Department) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 6,383 लोगों को स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। वहीं राज्य में अभी तक कुल 78,53,291 लोगों के कोरोना संक्रमित होने और संक्रमण से 1,43,532 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।

    क्या कहते हैं आंकडें 

    स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो राज्य में बीते 24 घंटे में 6,383 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर अब 76,81,961 हो गई है। साथ ही अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा गिरकर 23,816 पर आ गया है। फिलहाल  राज्य में 2,51,023 मरीज होम क्वारंटाइन और 1,146 संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। महाराष्ट्र में बीते गुरूवार को  रिकवरी रेट 97.82% और डेथ रेट 1.82% दर्ज किया गया है।

    क्या हैं मुंबई के हाल 

    देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai)कि बात करें तो यहाँ  बीते गुरूवार को कोरोना के 259 नये मामले आए हैं। सबसे बड़ी  राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण से शहर में किसी भी मरीज की कल कोई मौत नहीं हुई है। वहीं पुणे (Pune) में कल 450 नये मामले आए हैं और कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हुई है। 

    नहीं मिला एक भी ओमिक्रोन का मरीज 

    बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (omicron) के एक भी मरीज नहीं मिलें हैं। साथ ही  6,383 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।गौर तलब है कि राज्य में अब तक 4,456 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 3,455 लोग फिलहाल ठीक भी हो चुके हैं।