Corona Death
PTI Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य में हजारों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। साथ ही मौत की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इसी बीच मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,914 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 86 मरीजों की मौत हुई है। वहीं राज्य में ओमिक्रॉन (Omicron) के 13 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में नए मामलों के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या तीन लाख पार हो गई है।   

    30,500 लोग हुए कोरोना मुक्त

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 33,914 नए मामले और 86 मरीजों की मौत के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 75,69,425 पर पहुंच गया है। वहीं मरने वालों की संख्या 1,42,237 हो गई है। इसके अलावा 30,500 लोग कोरोना मुक्त होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 71,20,436 हो गई है।

    एक्टिव मरीज तीन लाख पार

    वर्तमान में राज्य में कुल 3,02,923 एक्टिव मरीज है और सभी का इलाज चल रहा है। वहीं, 16,20,371 कोरोना मरीज होम क्वारंटाइन और 3,358 संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। राज्य में आज रिकवरी रेट 94.07% और डेथ रेट 1.87% दर्ज किया गया।

    1,534 ओमिक्रॉन मरीज हुए ठीक

    महाराष्ट्र में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसार रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 13 नए मामले सामने आए हैं और इन सभी की रिपोर्ट बी जे मेडिकल कॉलेज से मिली है। नए मरीजों में से 12 मरीज पुणे शहर में मिले हैं, जबकि 1 मरीज पिम्परी चिंचवड़ में मिला है। राज्य में अब तक 2,858 लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आए और उनमें से 1,534 ठीक हुए हैं।