coronavirus
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना के मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 5 हजार 508 नए मामले सामने आए, जबकि 151 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 लाख 53 हजार 328 हो गई है, जबकि अब तक कुल 1 लाख 33 हजार 996 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 4 हजार 895 लोग कोरोना से ठीक हो गए। जिसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होनेवालों की संख्या बढ़कर 61 लाख 44 हजार 388 हो गई। फिलहाल राज्य में 71 हजार 510 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। 

    रविवार को राज्य में रिकवरी रेट 96.71 और डेथ रेट 2.1 प्रतिशत दर्ज किया गया। राज्य में 4 लाख 22 हजार 996 लोग होम क्वारंटाइन में है जबकि 2 हजार 749 लोग संस्थात्मक क्वारंटाइन में है।

    गौरतलब है कि शनिवार को राज्य में कोरोना के 6 हजार 061 नए मामले सामने आए थे और 187 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई थी। हालांकि अच्छी बात यह रही कि 9 हजार 356 लोग कोरोना मुक्त हुए।

    पुरे भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश कोरोना के 39 हजार 070 नए मामले सामने आए। जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 3 करोड़ 19 लाख 34 हजार 455 हुए जबकि 491 लोगों के जान गंवाने से मृतक संख्या 4 लाख 27 लाख 862 हो गई। फिलहाल देश में कोविड-19 के 4 लाख 06 हजार 822 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।