महाराष्ट्र में कमजोर पड़ी कोरोना की तीसरी लहर! 6,436 नए मामले, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी गिरा

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Third Wave of Corona Pandemic) अब दम तोड़ रही है। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या भी घट रही है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,436 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले आए मामलों से 3,230 कम हैं। वहीं कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई है। जिनमें से अधिकांश मौतें मुंबई संभाग में हुई है।

    एक्टिव मरीज हुए कम

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में नए मामले आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़कर 78,10,136 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 1,43,098 हुई है। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कुल 18,423 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 75,57,034 और एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 1,06,059 हो गई है।

    पुणे संभाग में 1744 नए मामले

    पुणे संभाग में कोरोना संक्रमण के 1,744 मामले सामने आए हैं। इसके बाद नाशिक संभाग में 1,643, नागपुर संभाग 1,039, मुंबई संभाग 730, औरंगाबाद 464, कोल्हापुर संभाग 328, लातूर संभाग 283 और अकोला संभाग में 205 नए मामले मिले हैं। महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 96.76 प्रतिशत और डेथ रेट 1.83 प्रतिशत दर्ज किया गया।

    महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 3,334 मरीज

    राज्य में सोमवार को ओमिक्रॉन का कोई नया मामला नहीं आया है। अभी तक राज्य में इस वेरिएंट के 3,334 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से 2,023 लोग इस वायरस पर मात कर चुके हैं। राज्य में अब तक 7,014 नमूने जीनोम सेक्वेंसिंक के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से 113 की रिपोर्ट प्रतीक्षित है।