Corona Death
PTI Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना की रफ्तार पहले के मुताबिक थोड़ी कम हुई है, लेकिन मौत का सिलसिला अभी भी जारी है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Maharashtra) द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,142 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले आए  मामलों से 1035 कम है। वहीं कोरोना से 92 लोगों की मौत हुई है। जिनमें से सबसे ज्यादा 35 मौतें पुणे संभाग में हुई।

    एक्टिव मरीज का आंकड़ा फिर गिरा

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,23,385 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,43,247 हुई है। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कुल 20,222 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे महामारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा 75,93,291 पर पहुंच गया। फिलहाल राज्य में 82,893 एक्टिव मरीज है और सभी का इलाज चल रहा है।

    रिकवरी रेट हुआ 97.06 प्रतिशत

    बुलेटिन के मुताबिक पुणे संभाग में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,398 मामले सामने आए हैं। इसके बाद नागपुर संभाग में 1266, नासिक संभाग में 972, मुंबई संभाग में 966, अकोला में 673, औरंगाबाद संभाग में 294, लातूर संभाग में 297 और कोल्हापुर संभाग में 276 नए मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 97.06 प्रतिशत और डेथ रेट 1.83 प्रतिशत दर्ज किया गया।

    146 लोगों ने दी ओमिक्रॉन को मात

    महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन को ब्रेक लग गया है। राज्य में बीते आठ दिनों में नए वैरिएंट का एक भी नया केस नहीं सामने नहीं आया है। वैसे महाराष्ट्र में अब तक कुल 3,334 मरीज ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें से 2189 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 7,452 सैंपल भेजे गए हैं, इसमें से 7,014 सैंपल के परिणाम आ चुके हैं, जबकि 438 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।