corona
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में 15,252 लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद अब संक्रमित हुए लोगों की संख्या 77,68,880 हो गई है। वहीं 75 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,42,859 पर पहुंच गया है। यह जानकारी गुरुवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Maharashtra) ने दी।

    एक्टिव मरीजों का आंकड़ा गिरा

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 30,235 लोग कोरोना मुक्त हो गए हैं। इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 74,63,868 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा गिरकर 1,58,151 पर पहुंच गया है। जिनमें से 9,05,696 मरीज होम क्वारंटाइन और 2,610 संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। राज्य में आज रिकवरी रेट 96.07% और डेथ रेट 1.83% दर्ज किया गया।

    ओमिक्रॉन का एक भी नया मरीज नहीं मिला

    देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि इससे लोग उतनी ही तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन का एक भी नया मरीज नहीं मिला है। राज्य में अब तक 3,334 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 1,929 लोग ठीक हो चुके हैं।