maharashtra corona
Representative Photo

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोविड-19 (Covid-19) के 94 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,68,544 हो गई। वहीं दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,574 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामले सोमवार को सामने आए हैं।

    अधिकारी ने बताया कि ठाणे में मृत्यु दर अब 2.03 फीसदी है। वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1,38,468 हो गई है और मृतकों की संख्या 3,292 है। 

    वहीं देश में मंगलवार को एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 7,579 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,26,480 हो गई। पिछले 543 दिन में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,13,584 हो गई है, जो पिछले 536 दिन में सबसे कम हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 236 और लोगों की मौत (Covid Deaths) के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,66,147 हो गई।

    देश में लगातार 46 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और लगातार 149 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। मंत्रालय के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,13,584 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।