corona
Representative Photo

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना (Maharashtra Corona Updates) का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोविड (COVID-19)  से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सूबे में इससे पहले कोरोना के 34,424 नए मरीज मिले हैं। इन सब के बीच एक बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि राज्य में अब तक 481 रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद चिंता और बढ़ गई है। 

    ज्ञात हो कि महाराष्‍ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्‍टर्स के अध्‍यक्ष डॉ. अविनाश दाहिफले ने बताया कि 481 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कोरोना बड़ी ही तेजी से फैलता जा रहा है। इससे पहले 22 मरीजों की एक दिन के भीतर जान गई है। जबकि ओमीक्रोन के भी यहां 34 नए केस मिले हैं।  

    गौर हो कि महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना के सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं। राज्य स्वास्थ विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर यहां 11,647 नए कोरोना मरीज मिले हैं। साथ ही दो लोगों की जान गई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 69,87,938 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा एक लाख 41 हजार 669 हो गया है।