Maharashtra Unlock Updates : Relaxations in the Corona restrictions in Maharashtra soon, Cabinet Minister Aslam Shaikh says- CM Uddhav Thackeray given recommendations
File

    Loading

    मुंबई: कोरोना का कहर भारत में धीमा जरूर हो गया है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। शुरू से ही केरल और महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Updates) में कोविड (COVID-19) ने तांडव बरपाया हुआ है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच महाराष्ट्र में कोविड-19 से सबसे अधिक मौतें होने से उद्धव सरकार (Uddhav Govt) की टेंशन बढ़ गई है। राज्य में 24 घंटे के भीतर 66 लोगों की मौत हुई है। 

    ज्ञात हो कि भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर 499 लोगों की मौत कोविड की चपेट में आने से हुई है। दरअसल देश में कोविड संक्रमण के चलते अब तक 4 लाख 14 हजार 108 लोगों की जान गई है। जिसमें से महाराष्ट्र के 1,27,097 मामले हैं। अन्य राज्यों की बात करें तो कर्नाटक में 36 हजार 157, तमिलनाडू में 33,724, दिल्ली में 25,027 लोगों की मौत हुई है। 

    गौर हो कि देश में सोमवार को कोरोना के 38,164 नए केस सामने आए थे। साथ ही 38 हजार 660 लोग अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के मौजूदा समय में 4 लाख 21 हजार से अधिक सक्रिय केस हैं। महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कोविड के 6 हजार 17 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 1 लाख से कम कोरोना के मामले हैं। सूबे में 24 घंटे के भीतर कोविड का इलाज कराकर 13 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में तेजी से वैक्सीनेशन का काम जारी है। कई ऐसे जिले हैं जहां कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सांगली और कोल्हापुर में तो केंद्रीय टीम ने लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया है।