File Photo
File Photo

Loading

महाराष्ट्र: डॉग्स ये दिल के बहुत करीब होते है और वे जब हमारी जिंदगी से चले जाते है तो मानों हमारी जिंदगी खत्म सी हो जाती है। दरअसल महाराष्ट्र के सांगली शहर में कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल यहां के मोती चौक इलाके में इलाज के दौरान एक कुत्ते की मौत हो गई। ऐसे में डॉग के मालिक ने  बाद एक डॉक्टर की पिटाई कर दी गई। 

ऐसे में इस इस मामले में जानकारी सामने आ रही है कि डॉ. रावसाहेब बलवंत चौगुले (शेष दत्तनगर, विश्रामबाग, सांगली) ने योगेश सावशे (शेष सांगली), उनके भाई और पांच से सात अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संदिग्ध सव्वाशे के कुत्ते के आंख में चोट लग गई थी और उसे इलाज के लिए डॉ. चौगुले लाया गया। 

आपको बता दें कि इस इलाज के दौरान कुत्ते की मौत हो गई। इससे गुस्साएं कुत्ते के मालिक ने डॉ. चौगुले और स्वप्निल आनंद पाटिल की पिटाई कर दी । अस्पताल में रखी दवाएं और फ्रिज में रखी दवाएं भी इस दौरान खराब हो गईं। इसके बाद डॉ. चौगुले ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फ़िलहाल इस घटना से सांगली में सासनी मची हुई है।