corona-virus
File Photo

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Maharashtra Corona Virus) की तीसरी लहर (Third Wave) का संकट बना हुआ है। वहीं इस संकट के बीच राज्य में फिर से मामले बढ़ने लगे हैं। आ रहे दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी बीच महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार (Udhav Thackeray Government) ने कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की चेन तोड़ने के लिए 11 जिलों में  ‘ब्रेक द चेन’ (Break the Chain) का आर्डर जारी किया है। जिससे बढ़ते मामलों को रोका जा सके। 

    सरकार द्वारा जारी किए अधिसूचना के अनुसार, राज्य के कोल्हापुर, सांगली, सतारा,रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, अहमदनगर, बीड, रायगढ़, पालघर और पुणे जो अनलॉक लेवल 3 में आते हैं। वहीं मुंबई, मुंबई उपनगरीय और ठाणे जिले में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय आपदा प्रबंधन अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा।

    जहां संक्रमण कम वहां दुकान खुलने का समय बढ़ा 

    सांगली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, “जिन जिलों में COVID संक्रमण कम हुआ है, वहां शाम 4 बजे के बजाय रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति होगी। उन जिलों में प्रतिबंध जारी रहेगा जहां संक्रमण अभी भी बढ़ रहा है.’

    जारी किए आर्डर के अनुसार, इन 14 जिलों को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में सब पहले की तरह शुरू रहेगा। इसके लिए सरकार ने दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार:

    • सभी दुकानें जिसमें जरुरी और गैर जरुरी दुकाने अब रात आठ बजे स्टाक शुरू रहेंगी वहीं शनिवार को यह सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक शुरू रख सकेंगे रविवार को पहले की तरह पूरे राज्य में लॉकडाउन रहेगा
    • सभी गार्डन, खेल के मैदान शुरू रहेंगे
    • सभी सरकारी और निजी कार्यालय अपनी पूरी शमता के साथ शुरू होंगे हालांकि, इस दौरान लोगों को सामाजिक दुरी का पालन करना पड़ेगा
    • इसी के साथ घर से काम करने की सुविधा पहले की तरह शुरू रहेगा 
    • निर्माण, कृषि कार्य, यातायात अपनी पूरी शमता के साथ शुरू रहेंगे
    • जिम, नाई की दूकान, ब्यूटी पार्लर, स्पा रात आठ बजे तक शुरू रहेंगे हालांकि इस दौरान एसी का उपयोग नहीं होगा वहीं सभी 50 प्रतिशत शमता के साथ काम करेंगे 
    • सभी सिनेमा घर, थियेटर अगले आदेश तक बंद रहेंगे 
    • इसी के साथ सभी धार्मिक स्थल पर भी अगले आदेश तक नहीं खोले जाएंगे