maharashtra police
File Photo

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashta Government) ने पुलिस अधिकारियों के आकस्मिक अवकाश (CL) की संख्या (एक साल में) 12 से बढ़ाकर 20 करने का फैसला किया है, गृह राज्य मंत्री शंभूराज देसाई (Shambhuraj Desai) ने मंगलवार को विधान परिषद (MLC) को यह जानकारी दी।

    राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि किसी पुलिस अधिकारी की साप्ताहिक छुट्टी से एक दिन पहले उसे रात्रि ड्यूटी नहीं दी जाएगी। सीएल की संख्या बढ़ाने का यह निर्णय उन पुलिस कर्मियों को कुछ आराम देने के लिए लिया गया है जिनकी ड्यूटी के घंटे लंबे और व्यस्त होते हैं।

    मंत्री ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस अधिकारियों के आकस्मिक अवकाश की संख्या को 12 दिन से बढ़ाकर 20 दिन करने का निर्णय लिया है।” इस फैसले की वजह बताते हुए गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि त्योहारों और राष्ट्रीय छुट्टियों जैसे विशेष दिनों में पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं मिलती, इसलिए आकस्मिक अवकाश की संख्या बढ़ाई गई है। (एजेंसी)