
महाराष्ट्र: दो दिन की छुट्टी भी हो तो भी गांव जाने के लिए लोग निकल पड़ते है। ऐसे में अगर आप मुंबई-गोवा हाईवे से सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जी हां यदि आप मुंबई-गोवा राजमार्ग के माध्यम से यात्रा करते समय परशुराम घाट से गुजरने की योजना बना रहे हैं, तो अभी रुकें, रद्द करें या अपनी योजना बदलें। आइए जानते है आखिर हम आपको ऐसा क्यों बोल रहे है।
हाल ही में आई बड़ी खबर के मुताबिक, मुंबई गोवा हाईवे पर परशुराम घाट पर सड़क के काम के दौरान पहाड़ की मिट्टी सड़क पर आ गई। सुरक्षा की दृष्टि से मुंबई-गोवा राजमार्ग पर परशुराम घाट को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह का हादसा न हों और न ही जीव हानी हों। इस वजह से यातायात के लिए यह मार्ग बंद कर दिया गया है।
बता दें कि घाट के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। दोनों तरफ के ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है। लेकिन भारी ट्रैफिक जाम के कारण नौकरों को परेशानी हुई है। इसलिए यदि आप सप्ताहांत के लिए इस तरह जाने की योजना बना रहे हैं, तो इसे रद्द कर दें या बदल दें या आप इस तरह फंस सकते हैं।