महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव: कांग्रेस ने भाई जगताप और चंद्रकांत हंडोरे को बनाया उम्मीदवार

    Loading

    मुंबई: कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधान परिषद (MLC) की 10 सीटों के लिए 20 जून को होने चुनाव के वास्ते पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख भाई जगताप (Bhai Jagtap) और वरिष्ठ नेता चंद्रकांत हंडोरे (Chandrakant Handore) की उम्मीदवारी की बुधवार को घोषणा की।

    विधान परिषद चुनाव के लिए विधायक निर्वाचक मंडल बनाते हैं। निर्वाचित होने के लिए पहली वरीयता के वोटों का कोटा 27 है। 288 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 44 विधायक हैं।78 सदस्यीय उच्च सदन में कांग्रेस के 9 विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) हैं। इससे पहले दिन में, भाजपा ने विधान परिषद चुनाव के लिए पांच और शिवसेना ने दो उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

    महा विकास अघाडी (एमवीए) के सहयोगी दल- कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना- दो-दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। राकांपा ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

    सदस्यों की संख्या को देखते हुए भाजपा उच्च सदन के लिए चार उम्मीदवारों को निर्वाचित करा सकती है। दिलचस्प बात यह है कि अगर भाजपा अपने पांचवें उम्मीदवार को वापस नहीं लेती है, तो चुनावी मुकाबला होना निश्चित है। (एजेंसी)