
नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते रविवार से शुरू हुए सियासी घमासान के बाद अब शिवसेना की तरह NCP भी दो हिस्सों में बंट गई है। जी हां, राज्य के डिप्टी CM अजित पवार (Ajit Pawar) ने NCP से निकाले जाने के बाद अपनी नई पार्टी और टीम बना ली। इतना ही नहीं आज वो दोपहर 12 बजे बाकायदा अपने नए दफ्तर का उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि, अपनी NCP में अजित पवार ने सांसद सुनील तटकरे को प्रदेश अध्यक्ष और अनिल पाटिल व्हिप बनाया है। इधर अजित और 9 विधायकों के शपथग्रहण के अगले दिन सोमवार को NCP चीफ शरद पवार ने अजित पवार और 9 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया। सांसद प्रफुल्ल पटेल और समारोह में गए शिवाजी राव गर्जे, विजय देशमुख और नरेंद्र राणे को भी पार्टी से अब बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार फिलहाल आज यानी मंगलवार 4 जुलाई को शरद पवार (Sharad Pawar) अपने घर में एक मीटिंग कर रहे हैं। मिली खबर के अनुसार अजित पवार की ओर से एनसीपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद जयंत पाटिल शरद पवार से मिलने उनके आवास पहुंच गए हैं। वहीं आज NCP सांसद अमोल कोल्हे सांसद पद से अपना इस्तीफा देंगे। वो शरद पवार से मिलकर अपना इस्तीफा दे देंगे।
इससे पहले बीते सोमवार रात शरद पवार ने वकीलों के साथ मीटिंग की। खबर है कि, NCP अब बागियों का मुद्दा कोर्ट में ले जा सकती है। आज कांग्रेस भी एक हाई-लेवल मीटिंग करेगी। इसमें महाराष्ट्र के नेता विपक्ष को लेकर चर्चा होगी। बैठक कांग्रेस के विधायी दल के नेता बालासाहेब थोराट ने बुलाई है। थोराट पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस अब विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है, ऐसे में विपक्ष का दर्जा अब उसे मिलनी चाहिए।