
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ( MNS Chief Raj Thackeray) का कुत्तों के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है। लेकिन इन सब के बीच राज के लाडले कुत्ते का निधन हो गया है। जिसके चलते राज ठाकरे काफी भावुक नजर आए। कहा जा रहा है कि जेम्स का निधन सोमवार रात 12 बजे हुआ है।
ज्ञात हो कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे के पालतू कुत्ते ‘जेम्स’ की मौत के बाद वह काफी दुखी दिखाई पड़े। जेम्स को अंतिम विदाई देने के दौरान राज भावुक हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग राज ठाकरे के साथ मौजूद थे।
राज ठाकरे ने जेम्स को दी अंतिम विदाई, देखें वीडियो-
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे यांचा श्वान जेम्सचं निधन, राज ठाकरे भावूक… #जेम्स #mns @mnsadhikrut pic.twitter.com/us2aWL4xAm
— Dhananjay Dalvi (@DhananjayDalvi5) June 29, 2021
उल्लेखनीय है कि राज ठाकरे और ‘जेम्स’ की तस्वीरें समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं। मनसे प्रमुख के पास कुल तीन कुत्ते थे जिसमें से बॉन्ड और शॉन पहले ही जा चुके हैं और अब जेम्स का भी निधन हो गया है।