thane
Representational Pic

    Loading

    मुंबई. एक तरफ जहां महाराष्ट्र (Maharashtra) देश में कोरोना मामलों में अव्वल है वहीं कोरोना कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) में भी राज्य अव्वल है। राज्य 50 लाख से ज्यादा टीका लगाने वाला पहला राज्य बन गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। जिसके देखते हुए राज्य उद्धव सरकार (Uddhav Government) ने कोरोना टीकाकरण पर ज्यादा जोर दिया है। राज्य में एक दिन में 2,14,123 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए, जिसके बाद टीके की खुराक लेने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52,65,462 हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

    अधिकारीयों ने बताया कि बृहस्पतिवार को कुल 2,14,123 लोगों को टीके लगाए गए, जिनमें से 10,397 स्वास्थ्य कर्मी हैं और 29,160 अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोग हैं। वहीं गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 40 से 60 आयु वर्ग के 34,197 लोग और 1,24,632 वरिष्ठ नागरिक हैं, जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गई।

    दिन में कुल 5,040 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 9,51,219 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है। इनमें से 4,57,621 ऐसे हैं, जिन्हें दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। इसी तरह से अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 7,43,238 कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है, जिनमें से 2,25,489 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

    देश में अब तक 5.55 करोड़ को लगे टीके

    कोरोना की दूसरी लहर के तेज होने के साथ ही यह राहत की बात है कि शुक्रवार तक देश में कुल 5.55 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। कुल संख्या की बात करें तो यह 5 करोड़ 55 लाख 4 हजार हो गई है। 

    टीकाकरण में पांच शीर्ष राज्य

    राज्य  टीके
    महाराष्ट्र 52 लाख 65 हजार 462 लोगों का टीकाकरण
    राजस्थान 47 लाख 56 हजार 799 लोगों का टीकाकरण
    गुजरात 43 लाख 81 हजार 814 लोगों का टीकाकरण
    पश्चिम बंगाल 42 लाख 50 हजार 140 लोगों का टीकाकरण 
    दिल्ली 10 लाख 94 हजार 429 लोगों का टीकाकरण