BJP considers Shiv Sena as enemy, how will the alliance happen? - Sanjay Raut
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में सत्ता (Maharashtra Politics) पर काबिज शिवसेना (Shiv Sena) ने प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी (BJP) के समझौते के संकेत शुक्रवार को दिए थे। जिसके बाद से कयास लगने शुरू हो गए कि क्या शिवसेना और बीजेपी फिर एक साथ आएंगे। हालांकि आज शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने गठबंधन की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी शिवसेना को दुश्मन मानती है उसके साथ गठबंधन कैसे हो सकता है। 

    बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने खुलेआम कहा है कि हम शिवसेना भवन में तोड़फोड़ करेंगे। कुछ केंद्रीय मंत्री ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री(उद्धव ठाकरे) पर हमला करने की बात करते हैं। ऐसी पार्टी जो शिवसेना को अपना दुश्मन मानती हो उनके साथ कैसे गठबंधन हो सकता है।

    गठबंधन की खबरों को संजय राउत ने किया खारिज-

    गौर हो कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा नेता रावसाहेब दानवे को भावी सहयोगी कहकर संबोधित किया था। जिसके बाद से सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। वैसे भाजपा और शिवसेना के बीच तीन दशक से गठबंधन था जो साल 2019 में टूट गया था।