Maharashtra Severe water crisis in this village of Nashik, people refused to marry here

    Loading

    नासिक: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक जिले (Nashik) के एक गांव में भीषण जल संकट (Water Crisis) है। जल संकट के चलते महिलाओं को पानी लाने के लिये बहुत दूर जाना पड़ता है। हालात यह है कि, जल संकट के कारण कई लोग यह गांव छोड़कर चले गए हैं। 

    हाल ही में न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नासिक जिले के हिरिदपाड़ा गांव (Hiridpada) के एक निवासी ने अपनी व्यथा बताई है। उन्होंने कहा कि, “गांव में भीषण जल संकट है। इस वजह से बाहर के लोग नहीं चाहते कि हमारे गांव में उनके बच्चों की शादी हो और कई लोग इस समस्या के कारण गांव छोड़ कर चले गए हैं।”

    गर्मियों के दिनों में महाराष्ट्र के कई जिलों में जल संकट पैदा हो जाते है। नासिक में पानी की समस्या को लेकर इस पहले भी कई ख़बरें सामने आ चुकी हैं। नासिक में हालात इतने गंभीर हैं कि कई नयी दुल्हनें स्थिति का सामना करने में असमर्थ होकर अपने माता-पिता के घर लौट जाती हैं।