Nitin Deshmukh
FILE- PHOTO

    Loading

    अकोला: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra) के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और कुछ अन्य विधायकों से संपर्क न हो पाने की खबरों के बीच पार्टी के विधायक नितिन देशमुख (Nitin Deshmukh) की पत्नी ने पुलिस में अपने पति की‘गुमशुदगी’ की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

    महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला जिले के बालापुर से शिवसेना विधायक देशमुख की पत्नी प्रांजलि देशमुख ने जिले के सिविल लाइन्स पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विधायक की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि, सोमवार की रात से उनके पति के साथ उनका कोई संपर्क नहीं हो सका है।

    प्रांजलि ने पुलिस से अपने पति का जल्दी पता लगाने का आग्रह किया है। इससे पहले सूत्रों ने बताया कि शिंदे और कुछ अन्य शिवसेना विधायक गुजरात के सूरत शहर में एक होटल में हैं।

    उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले शिवसेना को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में पार्टी को छह में से एक सीट पर हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद राज्य के इस राजनीतिक घटनाक्रम में बदलाव आया है। (एजेंसी)