वैक्सीनेशन सेंटर पर बैठे लोग (Photo Credits-ANI Twitter)
वैक्सीनेशन सेंटर पर बैठे लोग (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    मुंबई: भारत में कोरोना (Corona Updates) की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। हालांकि कोविड (COVID-19) का खतरा अब भी बना हुआ है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुरू से ही कोरोना का तांडव देखने को मिला है। सूबे में अब भी कड़ी पाबंदियां लागू हैं। राज्य में तेजी से वैक्सीनेशन का काम शुरू है। इसी बीच मुंबई (Mumbai) के बांद्रा स्थित कोविड सेंटर (BKC Jumbo COVID Center) में वैक्सीन की कमी की खबर सामने आ रही है।

    समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मुंबई में बीकेसी के जम्बो कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन की कमी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैक्सीन लगवाने आए एक व्यक्ति ने बताया कि इन्हें (प्रबंधन) लोगों को बताना चाहिए कि कितना स्टॉक है और कितनी देर तक लोगों को इंतज़ार करना पड़ेगा।

    बीकेसी जम्बो कोविड सेंटर में वैक्सीन की कमी-

    वहीं इससे मुंबई में कोरोना के पिछले 24 घंटे के भीतर 323 नए मामले दर्ज हुए हैं। जबकि सात लोगों की मौत हुई है। अच्छी खबर यह है कि 366 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट यहां 97 फीसदी है। महाराष्ट्र में कोरोना के 6,600 नए केस सामने आए हैं। 231 लोगों की मौत कोविड की चपेट में आने से हुई है।