Weather Update, Maharashtra Rain
फ़ाइल फोटो

    Loading

    पुणे: नए साल की शुरुआत होते ही महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठंड का कहर कम हो गया है। जनवरी के पहले हफ्ते से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं, महाराष्ट्र (Maharashtra Weather Update) के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है। इस वजह से किसानों का काफी नुकसान हो रहा है। अरब सागर से भाप की आपूर्ति के कारण राज्य में आसमान में बादल छा रहे हैं। बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है।

    महाराष्ट्र (Maharashtra Weather Update) में 24 जनवरी से बादल छाने शुरू हो गए हैं। मौसम में अचानक आए बदलाव से खेती को काफी नुकसान हुआ है। औरंगाबाद, नगर जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि प्रदेश के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी आज भी जारी रहेगी।

    नगर जिले के सोनई, नेवासा, वांबोरी, राहुरी, कर्जत में बारिश हुई। लोहगांव में ओलावृष्टि हुई। औरंगाबाद जिले के दुधड, शेंदुर्वाड़ा, गोदावरी नदी किनारे कायगांव (गंगापुर) क्षेत्र, लिम्बे जलगांव, लोहगांव और आसपास के क्षेत्र, औरंगाबाद शहर के धोरकिन, बालानगर क्षेत्र में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई।

    वहीं, पिछले 24 घंटों में पुणे 30.8 (13.8), जलगांव 28.7 (16.4), धुले 27 (10.2), कोल्हापुर 29.5 (18.8), महाबलेश्वर 23.6 (14.9), नासिक 27.5 (12.6), सांगली 30 (19.4), सतारा 31.3 (18.2), सोलापुर 32.6 (20.9), रत्नागिरी 27.6 (19.8), औरंगाबाद 29.4 (13.2), नांदेड़ 32.6 (18.8), अकोला 32.5 (18.1), अमरावती 31 (16.9), बुलढाणा 30.2 (16.3), चंद्रपुर 29.2 (16.8), गढ़चिरौली 30.2 (14.6), गोंदिया 30.8 (17), नागपुर 31 (16.3), वर्धा 31.1 (17), यवतमाल 31.5 (16.5) तापमान रिकॉर्ड किया गया।

    इस बीच, पुणे जिले में हल्के बादल छाए हैं। जिले में बेमौसम बारिश होने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है। पिछले दो, तीन माह पूर्व जिले के विभिन्न स्थानों पर तेज बारिश हुई थी। इस बारिश से किसानों के हाथ से खरीफ की फसल चली गई है और बागों को भारी नुकसान हुआ है।

    इस नुकसान का पंचनामा भले ही हाल ही में किया गया हो, लेकिन अभी तक मदद नहीं मिल पाई है। वर्तमान में ज्वार की फसल दाना भरने की अवस्था में है। कुछ जगहों पर पानी की कमी के कारण फसल की वृद्धि रुक जाती है। दो दिनों से बादल छाए हुए हैं। गेहूं, प्याज की फसल को नुकसान हो रहा है। गेहूं की फसल पर भी बीमारियों ने हमला बोल दिया है।