
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र (Maharashtra) में बिते कुछ दिनो से लगातार जलवायु परिवर्तन महसूस किया जा रहा है। कहीं धूप तो कहीं बादल छाए हुए हैं। इतना ही नहीं बदलते मौसम का असर अब फसलों पर पड़ रहा है। इसके साथ ही इसका असर लोगों के स्वास्थ्य भी पड़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से 30 और 31 मार्च को महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश की संभावना जताई गई थी।
नहीं होगी बेमौसम बरसात
ऐसे में देखा गया कि राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश (Rain) होती हुई दिखाई दी। मगर अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है। क्योंकि मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज यानी 1 अप्रैल से अगले 5 दिनों तक महाराष्ट्र में बादल छाए रहने या बेमौसम बारिश की कोई संभावना नहीं है। जी हां आपने बिलकुल सही सुना।
इन जिलों में फिर होगी बारिश
गौरतलब है कि गुरुवार 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चार दिनों के दौरान, बुलढाणा, वर्धा नागपुर (Nagpur) जिलों को छोड़कर सतारा, कोल्हापुर, सांगली और सोलापुर सहित पूरे मराठवाड़ा और विदर्भ के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
यहां बदल रहा है मौसम का मिजाज
बता दें कि महाराष्ट्र के जिन इलाकों में लगातार जलवायु परिवर्तन महसूस किया जा रहा है। उनमें मुंबई के साथ-साथ पूरे कोंकण के 4 जिलों के साथ-साथ धुले, जलगांव, नासिक, अहमदनगर, नंदुरबार, पुणे के जिले शामिल है।