महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री मार्गदर्शक बने रहेंगे: उद्धव ठाकरे

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि उनका जीवन और कार्य वर्तमान समय में भी मार्गदर्शक की तरह है। ठाकरे ने यहां एक कार्यक्रम में गांधी और शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया।

    ठाकरे ने कहा, ‘‘गांधीजी का जीवन आत्मनिर्भरता, श्रम की गरिमा, स्वच्छता और ग्रामीण विकास का संदेश देता है। वे शांति और अहिंसा के महान दूत थे।” शास्त्री के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने देश को एक मजबूत नेतृत्व दिया और ‘जय जवान, जय किसान’ का उनका नारा आज भी प्रेरणा देता है। 

    इस अवसर पर ठाकरे ने कोविड-19 महामारी के दौरान स्वच्छता सुनिश्चित करने के अपने कर्तव्य को निभाने के लिए ‘सफाई मित्रों’ (स्वच्छता कर्मियों) और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की सराहना की और कहा कि केंद्रीय शहरी विकास विभाग का उनके काम का सम्मान करने संबंधी निर्णय सराहनीय है।