
महाराष्ट्र: राज ठाकरे महाराष्ट्र का एक मुख्य चेहरा है। बता दें कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का जन्मदिन 14 जून को होता है। इस खास दिन पर राज ठाकरे को जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए महाराष्ट्र के कोने-कोने से मनसे के सैनिक शिवतीर्थ पर आते हैं। लेकिन इस बार राज ठाकरे ने अपने जन्मदिन को लेकर मनसे कार्यकर्ताओं से एक अपील की है। आइए यहां जानते है इस अपील में राज ठाकरे ने क्या कहा है…
राज ने अपील में कहा…
इस अपनी में राज ने कहा है कि जन्मदिन के इस अवसर पर कोई भी व्यक्ति शुभकामना देने आते समय गुलदस्ता व मिठाई लेकर न आए। राज ने आने के दौरान एक पेड़ का पौधा या शिक्षण सामग्री साथ लाने की अपील की। राज ठाकरे ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि ये शैक्षिक वस्तुएं जरूरतमंद छात्रों को दी जाएंगी। अब देखना यह होगा की राज ठाकरे के अपील का मनसे सैनिक पालन करते है या नहीं।
राज ठाकरे ने अपने पत्र में कहा…
राज ठाकरे ने अपने पत्र में कहा, हर साल राज ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के कोने-कोने से बड़ी संख्या में महाराष्ट्र के सैनिक मुझसे मिलने आते हैं और मुझे शुभकामनाएं देते हैं। उस समय आपका आना, आपका अभिवादन मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। लेकिन फिर भी महाराष्ट्र के जवान गुलदस्ते, मिठाई और उपहार लेकर आते हैं। लेकिन इस साल से मैं आपसे दिल से गुजारिश करता हूं कि कृपया गुलदस्ते, मिठाई या कोई उपहार न लाएं। यदि आप कुछ लाना ही चाहते हैं, तो एक पौधा या शैक्षिक सामग्री लाएं, चाहे वह किताबें हों या कोई छोटी शैक्षिक सामग्री। आप जो पेड़ पौधे दान करेंगे हम उन्हें वृक्षारोपण के लिए विभिन्न संस्थाओं को देंगे और आप जो भी शैक्षिक सामग्री उपहार के रूप में लाएंगे वह हमारी पार्टी द्वारा जरूरतमंद छात्रों को उपहार में दी जाएगी। मुझे विश्वास है कि आप मेरे अनुरोध का सम्मान करेंगे।”