Anil Parab
अनिल परब (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल परब (Shiv Sena Leader Anil Parab) को नोटिस जारी कर आज पेश होने के लिए कहा था। लेकिन परब जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। उन्होंने ईडी (ED) से पेशी के लिए 14 दिनों का समय मांगा है। इसके पीछे की वजह उन्होंने निर्धारित व्यस्तताओं को बताया है।

    बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने के लिए 14 दिनों का समय मांगा है। उन्होंने कहा है कि वे अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के कारण आज एजेंसी के सामने पेश नहीं हो सके।

    शिवसेना नेता अनिल परब ने जांच एजेंसी से पेशी के लिए मांगा 14 दिनों का समय-

    गौर हो कि अनिल परब का एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद उन्हें ईडी की तरफ से समन भेजा गया है। इस वायरल वीडियो में शिवसेना नेता अनिल परब पुलिस अफसरों को आदेश देते हुए यह कह रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।