File Photo
File Photo

Loading

मुंबई. मुंबई में रोजाना हजार से अधिक नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद काफी लोग बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकलते हैं। स्वयं और दूसरे की जान दांव पर लगाने वाले इन लापरवाह लोगों पर बीएमसी ने अब 1000 रुपए जुर्माना ठोकने का निर्णय लिया है.

कल्याण- डोम्बिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) ने मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कुछ दिनों पहले ही कार्रवाई करने का निर्णय लिया. मास्क न पहने वालों पर 500 रुपए जुर्माना ठोंकने का फरमान जारी किया. ऐसे में मुंबई में बढ़ते मामलों को देख बीएमसी ने भी मास्क नहीं पहनने वालों पर 1000 रुपए फाइन मारने की बात कही है. अतिरिक्त मनपा आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट मिल रही है.कुछ लोग हैं जो घर से मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नियमों का पालन नहीं कर रहे. लापरवाही बरत रहे ऐसे लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188(48 ऑफ 1860) के तहत कार्रवाई करते जुर्माना वसूला जाएगा.