
मुंबई. राज्य बोर्ड (State Board) द्वारा ली गई पुनःपरीक्षा में जहां मुंबई (Mumbai) से परीक्षा देने वाले दसवीं के विद्यार्थियों (Students) का रिजल्ट (Result) 15.4 प्रतिशत से बढ़ा है. वहीं बारहवीं की परीक्षा देने वाले और सफल होने वाले विद्यार्थियों के रिजल्ट में 2.7 प्रतिशत गिरावट हुई है.
राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नवंबर-दिसंबर में ली गई दसवीं की पुनः परीक्षा 41397 विद्यार्थियों ने दी थी. जिसमें से 13495 विद्यार्थी पास हुए है. यानी इस वर्ष कुल 32.60 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है, जबकि गत वर्ष यह आंकड़ा 22.86 प्रतिशत ही था. बारहवीं के 69,274 विद्यार्थियों ने पुनःपरीक्षा दी थी, जिसमें से 12,751 विद्यार्थी ही सफल हो पाए. गत वर्ष 23.17 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. जबकि इस वर्ष मात्र 16.42 प्रतिशत ही सफल हुए है.
विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते है
परीक्षा में मिले अंकों से असंतुष्ट विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते है. 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते है. प्रत्येक विषय के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन पैमेंट के माध्यम से 50 रुपए शुल्क के तौर पर अदा करना होगा. यदि विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका की जेरॉक्स कॉपी चाहिए तो ई-मेल आईडी और पोस्ट के जरिए मिल जाएगी. जेरॉक्स कॉपी के लिए 24 दिसंबर से 12 जनवरी तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते है. इसके लिए विद्यार्थियों को 400 रुपया चार्ज किया जाएगा.
ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए 19,812 विद्यार्थी पात्र
ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए 19,812 विद्यार्थी पात्र है जो एक या दो विषय में फेल है. उक्त विद्यार्थी शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में एटीकेटी लेकर 11वीं में प्रवेश ले सकते है, लेकिन उन्हें असफल परीक्षा में आगे उत्तीर्ण होना होगा.
विभागीय मंडल के परिणाम
विभाग दसवीं बारहवीं
औरंगाबाद 39.11 27.63
नाशिक 37.42 23.63
कोंकण 34.05 14.42
लातूर 33.59 22.5
अमरावती 32.53 16.26
पुणे 30.76 14.94
कोल्हापुर 30.17 14.80
मुंबई 29.88 16.42
नागपुर 29.52 18.63