
मुंबई: शिंदे सरकार (Shinde Govt.) एक के बाद एक, उद्धव सरकार द्वारा अंतिम समय में जारी गए आदेशों और नियुक्ति संबंधी फैसलों को पलट रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) की संस्तुति पर सांस्कृतिक कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी और सिंधी साहित्य अकादमी सहित कुल 14 अशासकीय अकादमी, मंडल और समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है।
हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष अवस्थी ने हाल ही में कार्यभार संभाला था। अवस्थी ने कम समय में कई कार्यक्रम आयोजित कर हिंदी के प्रचार-प्रसार का काम शुरू किया, लेकिन सरकार ने अचानक अकादमी को भंग कर दिया।
ये समितियां हुईं भंग
राज्य सरकार द्वारा जिन समितियों को भंग किया गया है, उनमें महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी, गायन सम्राज्ञी लता मंगेशकर पुरस्कार चयन समिति, तमाशा सम्राज्ञी कै. विठाबाई नारायणगांवकर जीवन गौरव पुरस्कार चयन समिति, भारत रत्न पं. भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत जीवन गौरव पुरस्कार व युवा छात्रवृत्ति चयन समिति, ज्ञानोबा तुकाराम पुरस्कार चयन समिति, चित्रपति वी. शांताराम जीवन गौरव व विशेष योगदान पुरस्कार चयन समिति, राज कपूर जीवन गौरव पुरस्कार व विशेष योगदान पुरस्कार चयन समिति, राज्य सांस्कृतिक पुरस्कार योजना अंतर्गत चयन समिति, मुंबई व उपनगर एवं महाराष्ट्र के शेष जिलों के लिए सम्मानीय वरिष्ठ साहित्यिकार व कलाकार मानधन योजना अंतर्गत चयन समिति, नाट्य निर्माण संस्थान को नए नाटकों के निर्माण हेतु अनुदान योजना अंतर्गत (व्यावसायिक, संगीत व प्रायोगिक) नाट्य परीक्षण समिति, मराठी फिल्म आर्थिक सहायता मंजूरी देने वाली चित्रपट परीक्षण समिति, रंगभूमि प्रयोग परिनिरीक्षण मंडल और राज्य के लोक कलाकारों, कलाकारों की टीमों के लिए खर्च और प्रयोग के लिए अनुदान स्वीकृत करने वाली समिति आदि का समावेश है।