Mumbai Crime
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

मुंबई: पंतनगर पुलिस (Pantnagar Police) ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो मुंबई शहर (Mumbai City) के विभिन्न इलाकों से ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) चोरी (Stolen) कर कल्याण (Kalyan) जिले में शेरिंग पर रिक्शा चलाने वाले ड्राइवरों को बेचता था। पुलिस ने आरोपी की पहचान आनंद बबन सोनवणे के रूप में की है और इसके पास से चोरी के 15 ऑटो रिक्शा बरामद कर करीब 12 मामले सुलझाने का दावा कर रही है। 

पंतनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविदत्त सावंत ने बताया कि घाटकोपर पूर्व के विभिन्न इलाकों से करीब नौ रिक्शा चोरी हुई थी। इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे के मार्गदर्शन में एपीआई खरात और पीएसआई टाकमोघे की एक टीम गठित की गई और इस टीम ने इसे गिरफ्तार किया है। 

15 से 20 हजार में बेचता था आटो रिक्शा 

जांच में इसने बताया कि मुंब्रा से एक और नेहरू नगर से दो रिक्शा चोरी किया था। सभी को 15 से 20 हजार में बेचता था। गौरतलब है कि कल्याण इलाके में बहुत से रिक्शा बिना नंबर प्लेट और डॉक्युमेंट्स के शेरिंग पर चलते है। पुलिस इस गिरफ्तारी से अभी तक 12 अनसुलझे केस हल होने का दावा कर रही है और आगे की जांच कर रही है।