corona
File Pic

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) में रविवार को 31801 टेस्टिंग करने के बाद 213 लोग कोविड (Covid) ग्रसित मिले, जबकि राज्य में 845 नए नए कोविड मरीज (New Patients) मिले हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 17 कोविड ग्रसितों ने दम तोड़ा है, जिसमें से 3 मौतें (Deaths) मुंबई में हुई हैं। राज्य में अब 9,799 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 2577 एक्टिव केस मुंबई में हैं। 

    गौरतलब है शनिवार को बीएमसी ने एक साथ 13  इमारतों को सील करने से आशंका जताई जाने लगी है कि मुंबई में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने शुरु हो गए हैं। बीएमसी के मुताबिक, कोरोना के सबसे ज्यादा  मामले अंधेरी पश्चिम से आ रहे हैं।

    मुंबई के आंकड़े

    • कुल टेस्ट- 121,40,647
    • कुल पॉजिटिव केस- 761146
    • कुल मौत- 16306
    • कुल ठीक हुए- 739707
    • डबलिंग रेट- 2403 दिन
    • चाल/ स्लम सील- 0
    • इमारतें सील- 12

    राज्य के आंकड़े

    • कुल टेस्ट- 6,46,87,403
    • कुल पॉजिटिव केस- 66,29,875
    • कुल मौत- 140739
    • कुल ठीक हुए- 64,75,682

    मुंबई में एक दिन में सील हुई 13 इमारतें

    उधर, केरल को छोड़ कर पूरे देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन अभी कोरोना की तीसरी लहर का खतरा टला नहीं हैं। मुंबई के कुछ हिस्सों में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को बीएमसी ने एक साथ 13  इमारतों को सील करने से आशंका जताई जाने लगी है कि मुंबई में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने शुरु हो गए हैं। बीएमसी के मुताबिक, कोरोना के सबसे ज्यादा  मामले अंधेरी पश्चिम से आ रहे हैं। वहां पर एक्टिव मरीजों की संख्या 314 हैं। इसके बाद बांद्रा में 214 मामले, अंधेरी पूर्व में 196 मामले और बोरीवली में 191 सक्रिय मरीज हैं। मुंबई में फिलहाल 20 से ज्यादा इमारतों को सील किया जा चुका है। 

    कोरोना नियमों का पालन करें लोग

    अधिकारियों के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है। शनिवार को डी वॉर्ड में 5 और के पश्चिम वॉर्ड में 4 सहित अन्य वॉर्डों में कुल 13 इमारतें सील की गई। एक दिन 13 इमारतों सील होने से कोरोना बढ़ने के आसार परिलक्षित होने लगे हैं। बीएमसी की तरफ से बार बार लोगों से अपील की जा रही है कि वे कोरोना नियमों का पालन करें, लेकिन अभी देखने में आ रहा है कि बिना मास्क के ही लोग सड़कों पर घूम रहे हैं।